कोरोना से एक और हस्ती का निधन, नहीं रहे ‘फ्रैंकली स्पीक विद टीएनआर’

हैदराबाद : कोरोना महामारी किसी को भी नहीं छोड़ रही है। देश में अब तक कोरोना सेकेंड वेव में अनेक लोग जान गंवा बैठे हैं। विशेष रूप से कोरोना वायरस के कारण कई पत्रकारों की जान भी चली गई।

इसी क्रम में प्रमुख एंकर, फिल्म पत्रकार और अभिनेता टीएनआर का कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण निधन हो गया। कुछ दिनों से हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। टीएनआर की निधन पर कई फिल्मी हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं।

टीएनआर ने उनके यूट्यूब चैनल में ‘फ्रैंकली स्पीक विथ टीएनआर’ नामक कार्यक्रम के अंतर्गत कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों का साक्षात्कार किया था। उन्होंने मीडिया क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाई। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया। उनका पूरा नाम तुम्मल नरसिम्हा रेड्डी था।

इसी क्रम में अभिनेता नानी ने टीएनआर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि टीएनआर अब इस दुनिया में नहीं रहे सुनकर गहरा सदमा पहुंचा है। टीएनआर ने कई मशहूर हस्तियों के इंटरव्यू किये और उनकी भावनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया। ऐसे टीएनआर का निधन हो जाना अत्यंत दुख की बात है।

निर्देशक कत्ती महेश ने कहा कि हम दोनों ने स्क्रीन और मंच साझा किया। जब भी हम मिलते थे, तो मैंने उनसे कहता था कि हर किसी का साक्षात्कार किया है। अब मेरा सक्षात्कार कब करेगा। जवाब में कहते थे कि आपका साक्षात्कार बहुत स्पेशल होगा। टीएनआर निर्देशक बनने के लिए आया था। मगर इन बीस सालों में न जाने क्या-क्या करता चला गया। साक्षात्कारकर्ता के रूप में बहुत प्रसिद्ध हो गया। फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में उभर रहा था। जल्द ही निर्देशक बनने की बात भी कही थी। मगर इसी बीच दुनिया को छोड़कर चला गया। इनके अलावा अनेक नेता और फिल्मी हस्तियों ने टीएनआर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X