हैदराबाद : तेलंगाना में इस समय एक नया चेहरा सर्खियों में है। वह व्यक्ति है- आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार। आईपीएस अधिकारी और समाज कल्याण गुरुकुल पाठशाला के सचिव आरएस प्रवीण कुमार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। इसके बाद दिये गये उनके बयान से तेलंगाना में भूचाल आया है।
इसी बीच ऐसी अटकलें सामने आई कि वह टीआरएस उम्मीदवार के रूप में हुजूराबाद उपचुनाव लड़ेंगे। इस अटकलों पर प्रवीण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका उपचुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने आदिलाबाद जिले में मीडिया से यह बात कही है।
प्रवीण ने आगे कहा कि सूरज पूर्व में उगता और पश्चिम में डूबता है। यह कितना सच है प्रवीण कुमार भी चुनाव नहीं लड़ेगा उतना ही सच है। साथ ही कहा कि तेलंगाना की राजनीति में एक नई क्रांति जरूर आ रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सत्तर या अस्सी सालों में कमजोर तबकों के साथ घोर अन्याय हुआ है। ऐलान किया वह कमजोर तबकों के लिए संघर्ष करेंगे। शिक्षा, आर्थिक और स्वास्थ्य एजेंडा के तहत… फूले, अम्बेडकर और कांशीराम के आशय को लेकर उनकी लड़ाई होगी।
प्रवीण ने कहा कि समाज कल्याण सचिव के रूप में लोगों में एक फीसदी परिवर्तन लेकर आ पाये हैं। और अब 99 फीसदी लोगों के जीवन में बदलाव के लिए काम करूंगा। आने वाले दिनों में सभी विवरणों के साथ इसकी घोषणा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सचिव के रूप में गुडेम के बच्चों को विदेशों में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसी तरह सभी वर्गों के बच्चे आगे बढ़े यही मेरी आकांक्षा है।