हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईपीएल 2022 का यह 36वां मैच शनिवार को मुंबई के बेब्रोन स्टेडियम में खेला जा रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला गया। इस मैच में 18 रन से जीत हासिल की। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 96 रन बनाये। जबकि जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए।
इसी क्रम में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला। उस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की। उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एडेन मार्कराम 41 और निकोलस पूरन 35 रन बनाये।
टीमें इस प्रकार हैं-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटिदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा व मोहम्मद सिराज।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक व टी नटराजन।