हैदराबाद : आईपीएल-2022 के 15वें सीजन का पांचवां मुकाबला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं।
दोनों टीमों का इस सीजन का यह पहला मैच है। सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व केन विलियमसन कर रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में हैं। गौरतलब हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में पहले आईपीएल में खिताब जीता था। इसके बाद बाद टीम कभी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई। रॉयल्स की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान संजू सैमसन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी जो पिछले कुछ वर्षों से टीम के साथ बने हुए हैं लेकिन अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।
इस सीजन के लिए दोनों ही टीमों ने इस बार मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। हैदराबाद की टीम में जहां निकोलस पूरन, केन विलियमसन, एडेन मार्करम और राहुल त्रिपाठी जैसे मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदल सकते हैं। वहीं आरआर की टीम में भी जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, संजू सैमसन और जेम्स नीशम जैसे घुरंधर बल्लेबाज हैं जो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ने में माहिर हैं। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विजेता खिलाड़ियों को देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञ भी आज के मुकाबले को बेहद काटें की मुकाबला बता रहे हैं। यही नहीं देश के क्रिकेट प्रेमी भी एसआरएच और आरआर के मुकाबले को लेकर बेहद रोमांचित हैं।
आंकड़ों की बात करें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में खेले गए मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा भारी है। राजस्थान और हैदराबाद दोनों टीमों के बीच अब तक 15 मैच खेले गए हैं। इनमें से हैदाराबाद ने आठ मैच अपने नाम किए है। जबकि राजस्थान को सात मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में मंगलवार को होने वाले मैच राजस्थान के पास मुकाबला जीतकर बराबरी करने का मौका होगा। (एजेंसियां))