हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के अंतर्गत शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस फैसले को कप्तान ने जीत में बदल दी।
हैदराबाद की टीम ने चेन्नई को 14 गेंदों पहले ही 8 विकटों से शिकस्त देते हुए इस सीज़न में अपनी पहली जीत हासिल किया और पॉइंट्स टेबल में 2 अंक अर्जित कर लिया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने मोईन अली की 35 गेंद में 48 रन की पारी से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 154 रन बनाये। कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 15 गेंद में 23 रन का योगदान दिया।
टूर्नामेंट का यह 17वां मैच है। चेन्नई सुपर किंग्स का यह चौथा और सनराइजर्स हैदराबाद का यह तीसरा मैच था। दोनों ही टीमें आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाये थे। इस मैच में दोनों की नजर एक दूसरे के खिलाफ जीत हासिल कर अपना खाता खोलने पर था। इसमें हैदराबाद को सफलता मिली है।
इस मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रविंद्र जाडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महीश थीक्षना, क्रिस जॉर्डन और मुकेश चौधरी।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडन मार्कराम, मार्को यॉनसन, वॉशिंगटन सुंदर, शशांक सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।