हैदराबाद: डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में रविवार को आईपीएल 2022 के अंतर्गत खेले गये टी20 मैच में सनराइज हैदराबाद ने पंजाब किंग्स पंजाब को सात विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। जवाब में 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा है। हैदराबाद की यह चौथी जीत है। हैदराबाद ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उमरान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पंजाब किंग्स की टीम- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन।
100 up for PBKS. These two are putting on a six hitting display here!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
PBKS move to 104/4 in 13 overs with Livingstone on 43* & Shahrukh Khan on 16*#PBKSvSRH #TATAIPL
Follow the game on https://t.co/NsKw5lnFjR pic.twitter.com/4XS2bDaA9J