हैदराबाद: वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में खेले गये आखिर आईपीएल 70वें लीग मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए जवाब में 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 15.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये। हरप्रीत बरार मैन ऑफ द मैच चुने गये।
लीग के आखिरी मुकाबले को पंजाब की टीम ने आराम से जीत लिया। 158 रनों का पीछा करने आई पंजाब की टीम की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 49 रन बनाए। वहीं शिखर धवन ने 39 रन बनाये। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 23 रन बनाये। सनराइजर्स की ओर से फजलहक फारुकी ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में नहीं खेले। इस मैच में दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है।
मैच से लीग टेबल पर कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। टेबल में पंजाब की टीम 7वें और सनराइजर्स हैदराबाद 8वें नंबर पर हैं। दोनों ही टीमों के 12-12 अंक हैं। गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। (एजेंसियां)
दोनों टीमें इस प्रकार रही-
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फारूकी और उमरान मलिक।
That's that from Match 70 as @PunjabKingsIPL end their campaign on a winning note. Win by 5 wickets in 15.1 overs.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2022
Scorecard – https://t.co/MmucFYpQoU #SRHvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/ujbQsZaUMz