हैदराबाद: आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर जारी है। हैदराबाद को अगर इस मैच में हार मिलती है तो आईपीएल 2022 में उसका सफर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। वहीं मुंबई इंडियंस पहले ही टूर्नामेंट से बाहर है और उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में प्रियम गर्ग और फजलहक फारूकी को मौका मिला है। मुंबई इंडियंस की टीम में संजय यादव और मयंक मार्कंडे को मौका मिला है।
टॉस मुंबई इंडियंस ने जीता। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग करने का फैसला किया। रोहित ने कहा कि वे नई चीजें आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वे इस मैच में सलामी बल्लेबाजी नहीं करेंगे। (एजेंसियां)
दोनों टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन।
मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ और मयंक मार्कंडे।