हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 53वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हराया। कोलकाता ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाये।
कोलकाता की टीम 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर में 101 रनों पर ऑल आउट हो गई। लखनऊ की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पर पहुंच गई है। कोलकाता की टीम 11 में से सात मैच हारकर 8 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया। बाबा अपराजित को मोहसिन खान ने आउट किया। चौथे ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया। छठे ओवर में आरोन फिंच को जेसन होल्डर ने आउट किया। पावरप्ले में 25 रन बने और 3 विकेट गिर गये थे।
सातवें ओवर में आवेश खान ने नितिश राणा को आउट किया। 12 वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर रिंकू सिंह पवेलियन लोट गये। आंद्रे रसेल को आवेश खान ने आउट किया। इसी ओवर में अनुकूल रॉय भी आउट हो गये। 15 वें ओवर में जेसन होल्डर ने सुनील नरेन और टिम साउदी को आउट किया। हर्षित राणा रन आउट हो गये।
लखनऊ के लिए क्विंटन डीकॉक ने अच्छा अर्धशतक ठोका। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक पारी की शुरुआत की। केएल राहुल बगैर गेंद खेले रन आउट हो गये। पावरप्ले में 1 विकेट पर 66 रन बने। सुनील नरेन ने क्विंटन डीकॉक को 8वें ओवर में पवेलियन भेजा।
दीपक हुड्डा को 13 वें ओवर में आंद्रे रसेल ने आउट किया। उन्होंने 15वें ओवर में क्रुणाल पांड्या को भी आउट किया। 19वें ओवर में मार्क्स स्टोइनिस को शिवम मावी ने पवेलियन भेज दिया। कोलकाता की टीम में एक बदलाव हुआ। उमेश यादव की जगह हर्षित राणा को मौका मिला। लखनऊ की टीम में भी एक बदलाव हुआ। कृष्णप्पा गौतम की जगह आवेश खान को खेलने का मौका दिया। (एजेंसियां)