हैदराबाद: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 61वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से हराया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाये। हैदराबाद की टीम ने जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ कोलकाता के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं। टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। हैदराबाद की टीम के 12 मैचों में 10 अंक हैं।
केकेआर ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है। इस जीत के साथ ही केकेआर अब प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गया है। यानि नंबर 3 और नंबर 4 पहुंचने की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। राजस्थान रॉयल्स, बेंगलोर, दिल्ली, केकेआर, पंजाब की टीम तीसरे और चौथे नंबर आने के लिए आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
इस मैच में जीत के बाद आंद्रे रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। रसेल ने मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन का खेल दिखाया। उन्होंने 49 रन की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में 3 विकेट लिये। इसके अलावा मैच में उमरान मलिक ने भी फिर से बढ़िया गेंदबाजी की। उमरान ने मैच में 3 विकेट लिए और साथ ही मैच में सबसे तेज गेंद करने का भी कमाल किया। उन्हें 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। आईपीएल में 12वीं बार उमरान को मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए 1 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। उमरान के नाम इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उमरान ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी फेंकने का कमाल किया है जो इस सीजन की सबसे तेद गेंद थी तो वहीं आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल भी इस तेज गेंदबाज ने किया है।
हैदराबाद की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम को पहला झटका छठे ओवर में लगा। आंद्र रसेल ने केन विलियमसन को आउट किया। पावरप्ले में 1 विकेट गिरा और 31 रन बनाये गये। 9वें ओवर में अभिषेक त्रिपाठी को टिम साउदी ने पवेलियन भेज दिया। 12 वें ओवर में अभिषेक शर्मा को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। निकोलस पूरन को अगले ही ओवर में सुनील नरेन ने पवेलियन भेज दिया। 15वें ओवर में एडेन मार्करम को उमेश यादव ने आउट किया। 18 वें ओवर में आंद्रे रसेल ने वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेज दिया। आंद्रे रसेल ने मार्के येनसेन को आउट किया। 19वें ओवर में शशांक सिंह को टिम साउदी ने पवेलियन भेज दिया।
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। वेंकटेश अय्यर को मार्को येनसेन ने पवेलियन भेज दिया। उमरान मलिक ने नितिश राणा को आठवें ओवर में आउट किया। इसी ओवर में अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गये। उन्होंने 10वें ओवर में श्रेयस अय्यर को आउट किया। 12 वें ओवर में रिंकू सिंह को नटराजन ने पवेलियन भेज दिया। 19 वें ओवर में सैम बिलिंग्स को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। आंद्रे रसेल 28 गेंदों पर 49 और सुनील नरेन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की टीम में दो और हैदराबाद की टीम में तीन बदलाव किये गये। कोलकाता की टीम में पैट कमिंस की जगह उमेश यादव और शेल्डन जैक्सन की जगह सैम बिलिंग्स की वापसी हुई। हैदराबाद की टीम में टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और मार्को येनसेन की वापसी हुई।
टीमें इस प्रकार रही हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेन्सन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक।
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती।