हैदराबाद : गुजरात टाइटंस ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गये T20 मैच में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये।
जवाब में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई। इस तरह गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। गुजरात इसी के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
हार्दिक पांड्या की कमाल की पारी
राजस्थान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने कमाल की पारी खेली है। हार्दिक ने मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाये। डेविड मिलर भी उनके साथ 14 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिनव मनोहर ने 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 13 रनों का योगदान दिया।
राजस्थान ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता। इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसल लिया। इसके चलते हार्दिक पांड्या की गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी की।