हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) का 43वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। आईपीएल 2022 गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट हराया। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मैक्सेवल 18 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। महिपाल लोमरोर ने 8 गेंद पर 16 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की ओर से प्रदीप सांगवान ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। शमी, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान और लॉकी फर्ग्युसन के हिस्से भी एक-एक विकेट लिये हैं। गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवरों में 174 रन बनाये।
फाफ डुप्लेसिस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने यश दयाल और अभिनव मनोहर की जगह प्रदीप सांगवान और साईं सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। (एजेंसियां)
टीमें इस प्रकार हैं-
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।