हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया। मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए। हैदराबाद ने 208 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाये। दिल्ली की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में 5वें नबंर पर पहुंच गई है।
दिल्ली की टीम के डेविड वॉर्नर ने शानदार नाबाद 92 और रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली है। टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मनदीप सिंह को आउट दिया। पांचवें ओवर में मिचेल मार्श को सीन एबट ने पवेलियन भेज दिया। 9 वें ओवर मे ऋषभ पंत को श्रेयस गोपाल आउट किया।
हैदराबाद की टीम में तीन बदलाव हुए। वहीं दिल्ली की टीम ने चार बदलाव किये। हैदराबाद ने कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और सीन एबट को डेब्यू का मौका मिला। वहीं दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्टजे, मनदीप सिंह, रिपल पटेल और खलील अहमद को खेलने का मौका मिला। (एजेंसियां)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी और उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और एनरिक नॉर्टजे।