हैदराबाद : बैंगलोर ने महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (पुणे) में खेले गए T20 मैच में मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये। जवाब में 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिये।
इस रन चेज़ में एक शानदार शुरुआत मिलने के बाद बैंगलोर ने मैच में मिले मौके को नहीं गंवाया और समझदारी के साथ फिनिशिंग लाइन को पार किया| टॉस जीतने के बाद चेज़ करने का फाफ डू प्लेसिस का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ और दो अंक हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ चली गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 18वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सात विकेट से हराया। मुंबई की टीम लगातार चौथा मैच हारी है। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन बनाए। बैंगलोर को 152 रनों टारगेट दिया। जवाब में बैंगलोर ने इस टारगेट को तीन विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।
बैंगलोर की शुरुआत काफी धीमी रही। पावरप्ले यानी 6 ओवर में केवल 30 रन बने, लेकिन विकेट नहीं गिरे। आठवें ओवर में 50 रन पूरा हुए। अगले ही ओवर में डु प्लेसिस को जयदेव उनादकट ने पवेलियन भेज दिया। अनुज रावत 66 रन बनाकर रन आउट हो गये। विराट कोहली 48 रन पर डेवाल्ड ब्रेविस ने पवेलियन भेजा। इसके बाद मैक्सवेल दो गेंदों पर दो चौका जड़कर जीत दिला दी। मैक्सवेल 8 और दिनेश कार्तिक 7 रन बनाकर नाबाद रहे। (एजेंसियां)