हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) 2022 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया। बेंगलोर ने कोलकाता को 3 विकेट से हराकर इस सीजन में पहली जीत हासिल की है
मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस रोमांचक मैच में फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। डुप्लेसिस का यह फैसला तब सही साबित हुआ। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर 20 ओवर नहीं खेल पाई। उसने 18.5 ओवर में केवल 128 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी को आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे। दिनेश कार्तिक ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया।
कम स्कोरिंग मैच में केकेआर ने 18वें ओवर तक अपनी पूरी पकड़ बनाये रखी। 18 ओवर के बाद आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंद में 17 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने 2 चौके जड़ आखिरी ओवर में लक्ष्य को 7 रन कर दिया। इसके बाद कार्तिक ने दो गेंद में ही आरसीबी को जीत दिला दी।
केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 16 रन देकर 2 विकेट लिये। टिम साउदी ने 20 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक विकेट चटकाये। आंद्रे रसेल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 2.2 ओवर में 36 रन दिये और कोई सफलता भी नहीं हासिल की। इसके साथ ही आरसीबी पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई। एजेंसियां)