हैदराबाद: दादाजी योगा ग्रुप के संचालक, 101 वर्षीय वरिष्ठ योग शिक्षक, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी और महिला शिक्षा के समर्थक श्री रतन लाल जी जाजू द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। किसना ग्रैंडवर, कुतबी गुड़ा, काचीगुड़ा के प्रांगण स्थित योग शिविर में सभी सदस्यों और अन्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
प्रातः 5.30 बजे प्रार्थना के साथ योग की शुरुआत हुई। श्री रतनलाल जाजू जी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही अपना आशीर्वाद दिया और विशेष संदेश दिया। उन्होंने योग के लाभ और उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया। योगा से शरीर, मन और मस्तिष्क पर कैसा कैसा प्रभाव होता है, इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
योग गुरु रतन लाल जी के इस शिविर में योग प्रशिक्षक श्याम मोदानी, वेंकट रेड्डी, वनजा आत्रेय और रमाकांत अग्रवाल ने भाग लिया। इनके अलावा साधकों मे संध्या, सरला,प् रेमा मोदानी, प्रतिभा मालपानी, अरुणा जाजू, प्रदीप जाजू, हेमांगी, चित्रा, लक्ष्मी, कविता छापरवाल, पूनम मोदानी, ओमप्रकाश मोदानी, गजानंद गुप्ता, सुनीता गुप्ता, किरण अग्रवाल, कीर्ति, रूप किरण, अनुराधा, विशाखा, माधवी, पुष्पा, धनलक्ष्मी, लीला मोदानी, सुनील मालपानी, पूजा साबू और अन्य उपस्थित थे।
सभी साधकों ने मिलकर शतायु योग गुरु को बधाई दी और शतायु योग गुरु श्री रतनलाल जाजू जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिविर के अन्त में सभी के लिए अल्पाहार का प्रबन्ध किया गया। साधकों ने प्रसाद रूप में इसे ग्रहण किया। शांति पाठ के साथ योग शिविर समाप्त हुआ।