गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

हैदराबाद (लक्ष्मी गुप्ता की रिपोर्ट) : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा अन्तर्राष्टीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कतर, कुवैत, पोलैंड, कनाडा, आदि देशों तथा देश के 17 विभिन्न राज्यों के 350 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। कॉलेज परम्परा अनुसार सबद गायन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी के आशीर्वचनों ने सबका मनोबल बढ़ाया। प्राचार्या डॉ अनु अत्रेजा ने विभाग के आयोजन की प्रशंसा की और अतिथियों से कॉलेज की उपलब्धियाँ सांझा की। मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता डॉ अहिल्या मिश्र ने विद्यार्थियों के लिए भाषा से जुड़े अनेक नए विकल्प सुझाए। पत्रकारिता, अनुवाद, जनसंपर्क अधिकारी, सोशल मीडिया, विज्ञापन व्यवसाय, फ़िल्म, मल्टी मीडिया आदि ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें भाषा के संपूर्ण ज्ञान से हम रोज़गार प्राप्त कर सकते हैं।

यूके लंदन से जुड़े वरिष्ठ लेखक तेजेन्द्र शर्मा जी ने फ़िल्म और टेलीविजन में भाषा के माध्यम से रोजगार की संभावनाओं को बताया। पर भाषा में उच्चारण की शुद्धता पर उदाहरण दे कर अपनी बात स्पष्ट की। साथ ही परंपरागत परिपाटी को छोड़कर नए तरीके और आयाम तलाशने होंगे। उन्होंने कहा हमें हिंदी भाषा में रोज़गार के लिए अपने सीमित दायरे को छोड़कर शुद्ध भाषा ज्ञान के साथ विस्तृत फलक बनाना होगा।

बाल्डविन कॉलेज बेंगलुरू के हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ उषा रानी राव ने भी लकीर का फ़क़ीर न बने रह कर नई पीढ़ी को नई विचारधारा और भाषा के नए रूप से जुड़ने को प्रेरित किया और विभिन्न भाषाओं में पारंगत हो कर अनुवाद और विभिन्न भाषाओं से जुड़ने के मार्ग सुझाए। हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ पूरनमल गौड की उपस्थिति ने हमारा सबका मनोबल बढ़ाया।

इस वेबिनार में विभाग अध्यक्ष डॉ गीतू खन्ना, डॉ शक्ति, डॉ अंजू, सुश्री संदीप कौर, डॉ लक्ष्मी गुप्ता डॉ अमनदीप सभी की सक्रिय सहभागिता रही। कॉलेज के विभिन्न प्राध्यापकों एवं कंप्यूटर विभाग से डॉ आरती सिंह श्रीमती डॉली के तकनीकी और मीडिया प्रभारी नेहा अरोड़ा के सहयोग से कार्यक्रम को सफल किया। हिंदी भाषी और अहिन्दी भाषी वक्ताओं का अद्भुत संगम इस मंच का आकर्षण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X