इंदौर बावड़ी हादसा: इंदौर हादसे में अब तक 35 शव बरामद

हैदराबाद/भोपाल: इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 35 लोगों के शवों को बरामद किये गये हैं। इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने शुक्रवार यह जानकारी दी। वहीं कुछ और लोगों के कुएं फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि आर्मी की टीम रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसमें सुबह-सुबह आए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, अब तक 35 शव बरामद हुए हैं। सेना के रेस्क्यू में उतरते ही महज 5 घंटे में 21 लोगों को शव बरामद किए गए।

इंदौर कलेक्टर ने घटनास्थल पर मीडिया को बताया की हमने 35 शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बावड़ी की तलहटी में एक और शव होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य व्यक्तियों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन को लापता लोगों की जो सूची मिली है, उनमें से एक का अब तक पता नहीं चल सका है और उसे बावड़ी के भीतर खोजा जा रहा है।

संबंधित खबर :

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह लगभग साढ़े नौ बजे इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से बातचीत की। सीएम उस अस्पताल में पहुंचे जहां मंदिर हादसे में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया है। सीएम ने उनके परिजनों से भी बात की। इसके पश्चात घटनास्थल का दौरा भी करेंगे।

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पिछले 19 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार सुबह तक कुल 35 शव बरामद किए गए। वहीं अभी और लोगों के कुएं में फंसे की आशंका जताई जा रही। रात 12 बजे से सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला। 5 घंटे के अंदर ही सेना ने 21 शव निकाले। सभी मृतकों को एमवाय अस्पताल में भेजा गया, जहां रात में ही उनका पोस्टमार्टम कराया गया।

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को रामनवमी की पूजा चल रही थी। इसी दौरान बड़ा हादसा हुआ, जब मंदिर में बनी बावड़ी (कुएं) की छत धंस गई। जिसमें गिरने से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, मंदिर में पुराना कुआं था जिसे भरा नहीं गया बल्कि इसकी छत को ढक दिया गया था। इसी छत के धंसने से भीषण हादसा हुआ। कुआं कम से कम 50-60 फीट गहरा और पानी से भरा हुआ था।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि मंदिर के संकरी जगह में बने होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई। इस दौरान मंदिर की एक दीवार तोड़ कर पाइप इसके भीतर डाला गया और बावड़ी का पानी मोटर से खींचकर बाहर निकाला गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरानी बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी। पटेल नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष कांतिभाई पटेल ने इस बात पर नाराजगी जताई कि हादसे की सूचना दिए जाने के बाद भी एक घंटे तक मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची थी।

इंदौर के जिलाधिकारी डॉ. टी. इलैयाराजा ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ही SDRF की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। करीब 20 लोगों को बचाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेगा, जहां इस तरह के हादसे होने की आशंका है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात कर हालात की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इंदौर मंदिर हादसे पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने इंदौर हादसे पर दुख जताया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। खरगे ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्‍वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे से हम सब व्यथित है। त्रासदी में मृत सभी श्रद्धालुओं के परिवारों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को त्वरित और उचित स्वास्थ्य सहायता मिले, इसके लिये हम सरकार और प्रशासन से आग्रह करते है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में उत्सव के दौरान हुए हादसे की खबर बहुत दुखद है। इस दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई, उनके परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे का समाचार पाकर मन को बेहद दुख पहुंचा। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि राहत और बचाव कार्य में हरसंभव मदद करें। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X