इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की बड़ी पहल, स्वच्छता ही सेवा- 2024 अभियान प्रारंभ, यह है खास

मुंबई : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र मुम्बई की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2024 का प्रारम्भ किया गया। इस अभियान के तहत 17 सितंबर को केंद्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। इसी के अंतर्गत 18 को निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं ने सहभागिता की। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

इसी क्रम में 19 को ‘स्वच्छता के सन्दर्भ में जनभागीदारी’ और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत गाँव- पाले बुद्रक, तालुका- पनवेल, जिला- रायगड (महाराष्ट्र) में ग्रामपंचायत सदस्यों एवं नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से परिसर स्वच्छता के प्रति जानकारी दी गई। गाँव में घर-घर जाकर स्वच्छता के महत्त्व के बारे में लोगों को अवगत कराया गया।

तत्पश्चात ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत ग्राम पाले बुद्रक में पौधा रोपण किया गया। पौधा रोपण में इग्नू केंद्र की ओर से सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पी. नंबुद्रीपाद, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिलिंद पाटिल, विभागीय सहायक संजय और एमटीएस अविनाश कांबले और ग्रामसभा की ओर से सरपंच, उपसरपंच, ग्रामसचिव एवं ग्राम सदस्यों और ग्रामीणों ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें-

इससे पहले ग्राम पंचायत सरपंच सौ. कांचन दिलीप वास्कर और ग्रामसचिव सौ. आसावरी रंजित कदम ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में ग्रामपंचायत उप सरपंच पप्पू कान्हा पारधी, सदस्य- सौ. रोहिणी संजय भोयर, राजेश रामा भोयर, सौ. रेखा गुलजार म्हात्रे, निखिल प्रभाकर तांडेल, लक्ष्मण तुकाराम उलवेकर, सौ. नीलम गजानन भोयर, सौ. सिद्धी संदीप तांडेल और गाँव के नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X