तमिलनाडु मे कोयम्बटूर कार सिलिंडर ब्लास्ट, आतंकी घटना के संकेत, पांच गिरफ्तार

हैदराबाद: तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रविवार को कोट्टई ईश्वरम मंदिर के सामने एक कार में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ था, वह एक आतंकी घटना होने के संकेत मिले हैं। खुफिया सूत्रों के हवाले से इसके आत्मघाती हमला होने की आशंका जताई है। धमाके में मारा गया जमिज़ा मुबीन आईएसआईएस आतंकी बताया जा रहा। उसके लिंक श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट वाले नेटवर्क से भी होने के भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मारे गये मुबीन के घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही कि घटना दीवाली के दौरान मंदिर को निशाना बनाने की साजिश भी हो सकती है।

मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्धों की पहचान एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। इन सभी को घटना से एक दिन पहले रेकी करते हुए देखा गया। रेकी करने वालों में मृतक मुबीन भी शामिल था। फुटेज में संदिग्धों के हाथ में बोरे का बैग भी दिखाई दे रहा है। मौजूद बोरे में क्या था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ये सभी मुबीन के घर के पास जमा हुए थे।

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेश के सी शैलेन्द्र बाबू के मुताबिक विस्फोट कम क्षमता का था। उन्होंने बताया कि इसमें पोटेशियम नाइट्रेट का प्रयोग किया गया था। तमिलनाडु में एआईडीएमके के महासचिव और नेता प्रतिपक्ष के पलानीस्वामी ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री स्टालिन को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि जांच पर किसी भी प्रकार का राजनैतिक दबाव न डाला जाये। तमिलनाडु भाजपा ने भी इसे आतंकी घटना बताया है। भाजपा ने 36 घंटे तक घटना पर मुख्यमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

जांच एनआईए को आशंका है कि मृतक मुबीन ज़हरान हाशिम नेटवर्क से जुड़ा था। जहरान हाशिम ईस्टर पर श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है। संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि मुबीन जहरान हाशिम नेटवर्क के तमिलनाडु तौहीद जमात के अज़हरुद्दीन नाम के आतंकी के माध्यम से जुड़ा था। अज़हरुद्दीन को केरल और तमिलनाडु में युवाओं की भर्ती और उन्हें कट्टरपंथी प्रशिक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

आपको बता दें कि मुबीन से साल 2019 में तमिलनाडु पुलिस आईएसआईएस लिंक को लेकर पूछताछ कर चुकी है। मृतक मुबीन की उम्र 25 साल थी। हालांकि पुलिस का दावा है कि जमिज़ा मुबीन का कोई पुराना आतंकी या आपराधिक रिकार्ड नहीं पाया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को मुबीन की गाड़ी में लोहे की कीलें मिली थीं। इससे गाड़ियों को पंचर करने में प्रयोग किया जाता है। उसकी गाड़ी से मार्बल भी बरामद हुए थे। विस्फोट में उसकी मारुति 800 कार के भी परखच्चे उड़ गए थे। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X