हैदराबाद : मीराबाई चानू की ओर से टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने के ठीक एक दिन बाद एक और महिला ने देश का नाम रोशन किया है। पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling hampionship) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता है।
भारतीय रेसलर प्रिया मलिक (Priya Malik) ने 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त दी। इस जीत के बाद प्रिया मलिक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित किया है।
आपको बता दें कि प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता था। (एजेंसियां)
https://twitter.com/mygovindia/status/1419190285452550147?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1419190285452550147%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fsports%2Fother-sports%2Fpriya-malik-wins-gold-in-73-kg-category-in-world-cadet-wrestling-championship