Best of Luck: एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, पाकिस्तान और इंडिया मैच पर दुनियां की नजरें

हैदराबाद: एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम को चुना गया है। टूर्नामेंट 27 अगस्त से यूएई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान और एक क्वालिफायर टीम होगी। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

भारतीय टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल की खेल में वापसी हुई है। राहुल ने फरवरी में भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। उसके बाद आईपीएल में उन्होंने वापसी की। इसके बाद पहले चोट और फिर कोरोना होने की वजह से बाहर हो गये थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलने वाले विराट कोहली की भी वापसी हुई है। विराट कोहली काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हर्षल पटेल भी चोट की वजह से बाहर हैं। इन दोनों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी है। हाल के समय में टीम का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह और आवेश खान को मौका दिया गया है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। बैकअप खिलाड़ी हैं- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए और ग्रुप बी से 2-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। वहां भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल 11 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत ने 2018 में हुए पिछले एशिया कप की ट्रॉफी जीती थी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X