India vs West Indies: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, टीम इंडिया कर रही है गेंदबाजी

हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क मैदान में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करने को कहा है। भारत के हौसले बुलंद है। वेस्टइंडीज ने छठवें ओवर में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाये।

इसके चलते वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया में आवेश खान को वनडे डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम में गुडकेश मोती की जगह हेडन वाल्श खेल रहे हैं।

भारतीय टीम ने पहले वनडे में कैरेबियन टीम को सिर्फ 3 रनों के मामूली अंतर से हराया था। उस मैच में एक समय वेस्टइंडीज की टीम 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करने के करीब बेहद करीब पहुंची थी। लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में मैच को हार से बचा लिया।

भारतीय टीम दूसरे वनडे में अब कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। टीम इंडिया दूसरे वनडे को जीतकर विंडीज के खिलाफ उसके घर में लगातार दूसरी सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2019 में वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था। उस समय विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। (एजेंसियां)

टीम इंडिया – शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और अवेश खान।

टीम वेस्टइंडीज- शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स और हेडन वॉल्श।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X