हैदराबाद: भारत ने पहली बार इंग्लैंड को दस विकेट से हराया। भारत ने दि ओवल (लंदन) में खेले गए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को दस विकेट से हरा दिया।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये। जवाब में 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गवायें 114 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये।
जसप्रीत बुमराह (7.2 ओवर में 19 रन और 6 विकेट) की गेंदबाजी के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के 111 रन के लक्ष्य को महज 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। यह वनडे इतिहास में पहला मौका है, जब भारत ने इंग्लैंड पर पहली बार दस विकेट की जीत हासिल की।
कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 तो साथी ओपनर शिखर धवन 31 रन बनाये। 2-1 से टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब भारत के पास वनडे सीरीज में 1-0 की लीड भी हो गई। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। (एजेंसियां)