हैदराबाद : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 3 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रन का टारगेट मिला था। तीसरे दिन भारत ने 4 विकेट पर 145 रन बना लिए। चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत के तीन विकेट गिरे थे। भारत का स्कोर एक समय 7 विकेट पर 74 रन था। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई। दोनों के बीच नाबाद 71 रनों की साझेदारी हुई।
मैच के बाद अश्विन ने कहा, “ऐसा महसूस किया कि खिलाड़ियों ने अपनी रक्षात्कम शैली में विश्वास नहीं किया। इस बात ने एक स्तर पर बांग्लादेश के लिए चीजों को आसान बना दिया। हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी। यह एक ऐसा मैच था जहां हमने हालात को तब हाथ से निकलने दिया, जब हम इसे खत्म कर सकते थे। अय्यर ने बढ़िया बल्लेबाजी की।”
मैन ऑफ द मैच विनर अश्विन बोले, “कभी-कभी ऐसे हालात में आप महसूस करते हो कि आप को चीजों से आगे निकलना है। मेजबान बॉलरों ने अच्छी गेंदबाजी की। मेरा मानना है कि हमने अपने डिफेंस में ज्यादा भरोसा नहीं किया। अगर श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द सीरीज नहीं बने, तो मैं अपना पुरस्कार उनके साथ साझा करूंगा। उसने मेरा दिल जीत लिया। यहां की पिचें अच्छी हैं। लेकिन गेंद जल्द ही मुलायम हो गई। जिन पलों में बांग्लादेश ने हमारे ऊपर दबाव बनाया। उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिएठ।” (Agencies)