India vs Bangladesh 2nd ODI: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत के लिए करो या मरो का मैच

हैदराबाद: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मीरपुर में खेला जा रहा है। करो या मरो के मैच में भारत ने टॉस गंवा दिया है। बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजा चुनी।

भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। चोट से वापसी कर रहे अक्षर पटेल के लिए शाहबाज अहमद को बाहर किया गया है। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन की जगह एक और युवा पेसर उमरान मलिक की टीम में एंट्री हुई है।

अगर भारत आज मुकाबला गंवा देती है तो सीरीज भी हार जाएगी। यह हार 2023 में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए बड़ा झटका ही कहा जाएगा। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज के पहले मैच में आखिरी विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की अटूट साझेदारी कर शानदार जीत दर्ज की थी।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन।

बांग्लादेश की टीम

नजमुल हसन शंटो, लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, शाकिब उल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, महमदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X