हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। टीम इंडिया को 187 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये। सूर्यकुमार और विराट कोहिली के बीच 100 रनों की साझेदारी। 36 गेंदों में 69 बनाकर सूर्यकुमार आउट हो गये। सूर्यकुमार ने पांच चौके और पांच छक्के मारे हैं। विराट कोहिली 48 गेंदों में 63 बनाकर आउट हो गये। इस तरह भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया को कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद मेहमान टीम बैकफुट पर चली गई। अंत में टिम डेविड ने अर्धशतक जड़कर स्कोर 190 के करीब पहुंचाया। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। ऋषभ पंत की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव हुआ। जोश इंगलिस को शॉन एबॉट की जगह मौका मिला।
मोहाली में खेले गए पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया को जीत मिली थी। गीली आउटफील्ड के कारण मैच 8-8 ओवर का खेला गया था। अब सीरीज 1-1 से बराबर है और आज मैच जीतने वाली टीम का ट्रॉफी पर कब्जा होगा। भारतीय अगर आज का मैच जीतती है तो वह 9 साल बाद धरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतेगी।
♥️ly moment! https://t.co/dJPYYoB8Ir
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) September 25, 2022
दूसरी ओर तेलंगाना के खेल मंत्री श्रीनिवास गौड़ ने चेतावनी दी कि यदि खेल प्रशंसकों की जिंदगी के साथ खिलाड़ किया जाता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिकट धांधलियों की पूरी तरह से जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी इस दौरान मंत्री ने जिमखाना ग्राउंड में टिकट के दौरान भगदड़ में घायल प्रशंसकों से मिले और स्टेडियम को लेकर आये। मंत्री ने बताया कि सभी घायल खिलाड़ियों को बॉक्स टिकट देखकर आज मैच फ्री में देखने का मौका दिया है। (एजेंसियां)