साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया घरेलू टेस्ट सीरीज भारतीय टीम हार गई, गौतम गंभीर पड़ा सारा गुस्सा

हैदराबाद/गुवाहाटी : गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया घरेलू टेस्ट सीरीज भारतीय टीम हार गई। कहा जा रहा है कि इस हार को एक बुरे सपने की तरह याद किया जाएगा। गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों के विशाल अंतर से भारत को हार मिली। खेल में हार जीत सामान्य बात है। फिर भी भारतीय क्रिकेट के माथे पर एक गहरा धब्बा लग गया।

इसी क्रम में इस निराशाजनक प्रदर्शन का सारा गुस्सा टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पड़ रहा है। गंभीर को मैदान पर ही फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद जब दर्शक स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे, तभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

यह भी पढ़ें-

इस वीडियो में फैंस का एक समूह जोर-जोर से ‘गौतम गंभीर हाय हाय’ के नारे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह दृश्य साफ बताता है कि फैंस का सब्र जवाब दे चुका है और वे इस ऐतिहासिक हार के लिए सीधे तौर पर कोच गंभीर को जिम्मेदार मान रहे हैं।

यह क्रोध सिर्फ हार का नहीं है, बल्कि उस तरीके का है जिससे टीम को हार मिली है। बल्लेबाजों का पहली पारी में सिर्फ 201 रनों पर सिमट जाना और दूसरी पारी में 549 रनों के लक्ष्य के सामने महज 140 रन पर ढेर हो जाना टीम की तैयारी और रणनीति पर बड़े सवाल खड़े करता है। कोच गंभीर, जिनके नेतृत्व में भारत ने पिछले 18 टेस्ट मैचों में से 10 में हार झेली है अब फैंस के निशाने पर हैं।

इसी क्रम में मैच के बाद गंभीर ने खुद मीडिया के सामने आये और हार की जिम्मेदारी स्वीकार की। साथ ही अपने पुराने सफल कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी जीत का हवाला भी दिया और कहा कि उनके भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन पर बीसीसीआई गौतम गंभीर पर क्या कदम उठाती है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X