भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रन से हराया, सीरीज क्लीन स्वीप, शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरिज

हैदराबाद: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 119 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। शुभमन गिल (98 नाबाद) बारिश के कारण सिर्फ दो रन से कॅरियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से वंचित रह गये। शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

भारत की पारी के 24 ओवर पूरे होने के बाद बारिश के कारण मैच रुका। मुकाबले को 40 ओवर का किया गया। दूसरी बार, भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई। मेहमान टीम की पारी को यहीं तीन विकेट पर 225 रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया गया। वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज 26 ओवर में 10 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई।

वेस्टइंडीज की टीम युजवेंद्र चहल (17/4), मोहम्मद सिराज (14/2) और शार्दुल ठाकुर (17/2) की गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई। इससे पहले शुभमन गिल ने 98 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान शिखर धवन (58) के साथ पहले विकेट के लिए 113, जबकि श्रेयस अय्यर (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन बनाये।

वेस्टइंडीज के अंतिम 5 विकेट सिर्फ 18 रन पर गिर गये। टीम की ओर से ब्रैंडन किंग (42) और कप्तान निकोलस पूरन (42) ही टिककर बल्लेबाजी की। उसके चार बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली पांच में से चार द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाएं 0-3 से गंवाई हैं। 35 ओवर में 257 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही काइल मायर्स (0) और शमाराह ब्रूक्स (0) के विकेट गंवा दिए। उस समय टीम का खाता भी नहीं खुला था।

मोहम्मद सिराज ने मायर्स को अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड करने के बाद तीसरी गेंद पर ब्रूक्स को पगबाधा किया। ब्रैंडन किंग ने 5वें ओवर में अक्षर पटेल पर छक्के के साथ पारी की पहली बाउंड्री लगाई। जबकि सलामी बल्लेबाज शाई होप ने भी सिराज की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। शाई होप हालांकि 33 गेंद में 22 रन बनाने के बाद चहल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में चूक गए और विकेटकीपर संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप कर दिया। पूरन एक रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब सिराज ने उनका कैच छोड़ दिया। किंग ने प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार तीन चौकों के साथ दबाव कम करने का प्रयास किया। लेकिन अक्षर की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गये।

ब्रैंडन किंग ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा। इसके बाद निकोलस पूरन ने मोर्चा संभालते हुए दीपक हुड्डा की गेंदों पर लगातार चौका और छक्का मारा। वेस्टइंडीज के रनों का शतक 18वें ओवर में पूरा हुआ। कीसी कार्टी ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। वह 17 गेंद में पांच रन बनाने के बाद ठाकुर की गेंद को विकेटों पर खेल गए। पूरन भी इसके बाद कृष्णा की गेंद पर मिड-ऑन पर धवन को कैच दे बैठे। इससे वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।

निकोलस पूरन ने 32 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। शार्दुल ठाकुर ने अगले ओवर में अकील हुसैन (01) को मिड-ऑन पर धवन के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया। युजवेंद्र चहल ने कीमो पॉल को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा और फिर हेडन वाल्श जूनियर (10) को भी स्लिप में धवन के हाथों कैच कराया। चहल ने जेडन सील्स (0) को गिल के हाथों कैच कराके भारत को जीत दिलाई।

इससे पहले धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गिल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। धवन ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला। जबकि गिल ने जेडन सील्स पर चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत में सतर्कता दिखाई और 12वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। गिल ने हेडन वाल्श (57/2) पर पारी का पहला छक्का जड़ा। जबकि धवन ने भी इस स्पिनर पर चौका मारा। उन्होंने कीमो पॉल की गेंद पर दो रन के साथ 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। भारत के रनों का शतक 20वें ओवर में पूरा हुआ। गिल और धवन की श्रृंखला में यह दूसरी शतकीय साझेदारी थी। गिल ने भी सील्स की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

धवन हालांकि हेडन वाल्श की गुगली पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा बैठे और मिड विकेट पर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने 74 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े। धवन इस पारी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ एक हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 22वें बल्लेबाज भी बने। मैच दोबारा शुरू होने पर गिल और अय्यर ने वाल्श के पहले ओवर में ही छक्का जड़ दिया। गिल ने सील्स पर लगातार दो चौके मारे। इसी तरह अय्यर ने होल्डर और अकील हुसैन (43/1) की गेंद को बाउंड्री पार कराया।

अय्यर हालांकि हुसैन की गेंद पर लांग-ऑन पर पॉल को कैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। सूर्यकुमार यादव छह गेंद में आठ रन बनाने के बाद वाल्श का दूसरा शिकार बने। इसके कुछ देर बाद दोबारा बारिश आ गई और भारतीय पारी को वहीं समाप्त करना पड़ा। इससे पहले भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। धवन ने आवेश की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया। वेस्‍टइंडीज ने अपनी दो बदलाव किये।

भारत की टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील हुसैन, हेडन वॉल्श और जेडन सील्स। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X