कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वन-डे सीरिज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया। शिखर धवन (86*) और ईशान किशन (59) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने तीव विकेट खोकर 80 गेंदें शेष रहते ही पहला वन-डे अपने नाम कर लिया।
भारत की तरफ से शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 95 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान धवन ने अपने वन-डे करियर का 33वां अर्धशतक पूरा किया। साथ ही वह वन-डे क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे किए।
धवन के साथ बर्थडे ब्वॉय ने भी इस वन-डे में कमाल का प्रदर्शन किया। ईशान ने अपनी पारी में 42 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने वन-डे में डेब्यू पर दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भले ही पृथ्वी शॉ अर्धशतक लगाने से चूक गए। लेकिन अपनी 43 रनों की पारी से ही इस युवा बल्लेबाज ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसी के कारण टीम इंडिया ने 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें ओवर में ही 50 रन बना लिए थे और महज़ 36 ओवरों में ही मैच समाप्त कर दिया। शॉ को इसी तुफानी पारी के चलते “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। पृथ्वी ने अपनी पारी में 24 गेंदों में 9 चौके की मदद से 43 रन बनाए। (एजेंसियां)