Sports News: किशन व श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में रविवार को 7 विकेट से हरा दिया। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए। भारत ने 279 रन के लक्ष्य को 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। वेन पार्नेल और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिये। इसके बाद इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते शतकीय साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। किशन अपने घरेलू मैदान पर शतक से चूक गए। उन्होंने 84 गेंदों पर 93 रन बनाये।

भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिये।

श्रेयस अय्यर ने वनडे कॅरियर का दूसरा शतक जड़ते हुए नाबाद 113 रनों की पारी खेली। वहीं, संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे। तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली मेेें खेला जाएगा।

मजेदार घटना

इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे रविवार को रांची में टॉस के दौरान एक मजेदार घटना घटी है। भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन और साउथ अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान केशव महाराज टॉस के लिए मैदान पर आते हैं। दोनों कप्तानों के साथ आए मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ टॉस के समय सिक्का थमाना ही भूल गए।

टॉस के समय मेजबान टीम के कप्तान (इस मामले में धवन) को टॉस देना मैच रेफरी का काम होता है। हालाँकि, श्रीनाथ अपनी ही दुनिया में खोए हुए लग रहे थे। क्योंकि वो अपनी जेब से सिक्का निकालना भी भूल गए थे।

जैसे ही श्रीनाथ को अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने अपनी जेब से सिक्का निकाला और धवन को सौंप दिया। लेकिन दोनों कप्तानों ने श्रीनाथ का मजाक उड़ाने का यह मौका नहीं गंवाया। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X