हैदराबाद : क्रिकेट हो या चाहें कोई और खेल, भारत-पाकिस्तान के मैच का रोमांच अलग ही का होता है। दोनों देशों के खेल प्रेमी इस लम्हे का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इस समय बात क्रिकेट की नहीं है, बल्कि टोक्यो ओलंपिक में होने वाली भारत-पाकिस्तान भिड़ंत की है। भारत के स्टार जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के बीच होने वाले मैच को लेकर दोनों देशों के खेल प्रेमियों के लिए चर्चा का विषय बना है।
ग्रुप बी में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम ने 85.16 की दूरी तक भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई। गौरतलब है कि पाकिस्तान के इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा से प्रेरणा लेकर ही जेवलिन थ्रो में कदम रखा था। अब ये दोनों खिलाड़ी अपने-अपने देश को गोल्ड मेडल जिताने के लिए आपस में भिड़ने को तैयार हैं।
अरशद नदीम तीसरे नंबर पर रहे है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जिन एथलीटों से पदक की उम्मीद लगा रखी हैं, उनमें स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी है। नीरज ने भी लोगों को निराश नहीं किया। उन्होंने 86.85 मीटर थ्रो करके फ़ाइनल में जगह बना ली है। अपने ग्रुप में भी वो टॉप रहे है।
भारत के स्टार जेवलिन थ्रो प्लेयर और ओलंपिक में पहली बार हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रदर्शन से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। बुधवार, 4 अगस्त को नीरज ने अपने पहले अटेम्प्ट में ही 86.65 की दूरी तक भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। ग्रुप बी में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम ने 85.16 की दूरी तक भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई।
दोनों देशों के फैंस की नजर इस फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। भारत के स्टार नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के उभरते सितारे अरशद नदीम 7 अगस्त को फाइनल में दिखेंगे। इंडियन फैंस को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल जीतने की पूरी उम्मीद रहेगी। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अब तक पांच मेडल पर कब्जा किया है। (एजेंसियां)