हैदराबाद : तेलंगाना सरकार की ओर से लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट को की जा रही अपीलों पर आखिर फैसला गया। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमणा ने तेलंगाना हाई कोर्ट में जजों की संख्या को 75 फीसदी बढ़ाते हुए अहम फैसला लिया हैं।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा की पहल से तेलंगाना उच्च न्यायालय में जजों की संख्या बढ़ाने का सपना साकार हो पाया है। CJI ने बुधवार को तेलंगाना में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या को 24 से बढ़ाकर 42 करने का फैसला किया।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम द्वारा की जाती है। इसी क्रम में तेलंगाना उच्च न्यायालय से न्यायाधीशों की संख्या में बढ़ाने की मांग करते हुए सर्वोच्च न्यायालय को कईं अपीलें प्राप्त हुई हैं।
इसके अलावा विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों भी से इसी तरह की अपीलें सुप्रीम कोर्ट को प्राप्त हुई हैं। जस्टिस एनवी रमणा ने इन अपीलों पर गंभीरता से विचार किया। इसी संदर्भ में तेलंगाना उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या को 75 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही तेलंगाना हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 42 हो जाएगी।
मुख्य न्यायाधीश कार्यालय की ओर से बताया गया कि उच्च न्यायालयों में लंबित मामलों को निपटाने में तेजी लाने के लिए यह फैसला लिया गया है। जस्टिस एनवी रमणा ने हाल ही में जूम कॉन्फ्रेंस के जरिए दो दिन तक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों से विचार विमर्श किया। साथ ही सुझाव दिया कि अदालतों में बुनियादी सुविधाओं के लिए आवश्यक कदम उठाए जाये।