हैदराबाद: पंडित गंगाराम स्मारक मंच नेतृत्व में हैदराबाद राज्य मुक्ति दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन 17 सितंबर को आर्य कन्या विद्यालय (सुल्तान बाजार) में मनाया जाएगा। मंच के अध्यक्ष भक्तराम ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ चंद्रदेव कबडे (अध्यक्ष, हिंदी प्रचार सभा) और विशेष अतिथि प्रो सुरेश पुरी (परीक्षा मंत्री, हिंदी प्रचार सभा) होंगे।

यह भी पढ़ें-
मंच के मंत्री श्रृतिकांत भारती और आर्य कन्या विद्यालय शिक्षण समिति के मंत्री प्रदीप जाजू ने यह भी बताया कि इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने नगरद्वय के साहित्यकारों, लेखकों और कवियों से कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है।
