स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच: हैदराबाद मुक्ति दिवस का भव्य कार्यक्रम, यह है खास

हैदराबाद : स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच की ओर से हैदराबाद मुक्ति दिवस के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 सितम्बर, गुरुवार को तेलंगाना सारस्वत परिषद सभागृह, बोगुलकुंटा, आबिड्स में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री (टूरिज्म, कल्चरल और नॉर्थ ईस्ट रीजन डेवलपमेंट विभाग) किशन रेड्डी विषेश अतिथि होंगे।

मंच के चेयरमैन भक्तराम ने बताया कि इस अवसर पर सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान मंत्री विट्ठल राव आर्य, कादंबिनी क्लब की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती डॉ अहिल्या मिश्र, उप प्रधान (आर्य प्रतिनिधि सभा, ए पी और तेलंगाना) हरीकिशन वेदालंकर, प्रधान (आर्य वीर दल, तेलंगाना और ए पी) डॉ धर्म तेजा और समाजसेवी, गोरक्षक, उदगीर, महाराष्ट्र के सुबोध और अन्य वक्ता स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम जी के त्याग, तपस्या, समर्पण, नेतृत्व, संगठन, निज़ाम और रजाकारों के खिलाफ किये गये संघर्ष पर प्रकाश डालेंगे।

इसी क्रम में ‘हैदराबाद मुक्ति संग्राम में- आर्य समाज का योगदान’ विषय पर सोमवार को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में उत्तीर्ण विजेता छात्रो को पुरस्कार और भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाणपत्र दिये जाएंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने अनुभव/सम्बन्ध में सेवा कार्यों को देखते हुए कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ‘सेवा रत्न पुरस्कार 2022’ से सुशोभित किया जाएगा।

संबंधित खबर:

सेवा रत्न पुरस्कार- 2022 पाने वालों में- रतन लाल जाजू (समाज सेवी), डॉ वसुधा अरविंद शास्त्री (संस्कृत विद्वान), प्रदीप दत्त (समाज सेवी), के राजन्ना (संपादक तेलंगाना समाचार), प्रोफेसर मुक्ता वाणी (संस्कृत प्रोफेसर), आदित्य मर्गम (सचिव एग्जिबिशन सोसाइटी), पंडित प्रियदत्त शास्त्री (आर्य समाज उपदेशक), डॉ एम राज नारायण मुदिराज (चेयरमैन तेलंगाना इंटेलेक्चुअल्स फोरम एंड प्रेसिडेंट तेलंगाना सिटिजन्स काउंसिल), डॉ रवि तेजा (रिसर्च एसोसिएट डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ओयू), मेजर डी जयसुधा (एनसीसी ऑफिसर कस्तूरबा गांधी डिग्री एंड पीजी कॉलेज फॉर वूमेन), श्रीनिवास रेड्डी नल्लीमिल्ली (एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर वर्धमान कॉलेज ऑफ इंजीनियर शमशाबाद), कैप्टन डॉ टी पी सिंह (एसोसिएट एनएसएस ऑफिसर प्रगति महाविद्यालय डिग्री कॉलेज), भरत थाटी (समाजसेवी और वकिल तेलंगाना हाईकोर्ट), श्रीमती एत्ता उदयश्री (एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर, इंदिरा प्रयदर्शिनी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन) और कोमपल्ली वेंकन्ना (एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एनवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स) शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X