अमरावती : तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की ओर से संचालित श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (SVBC) को एक भक्त ने एक बड़े पैमाने पर भेंट दिया। हैदराबाद के रवि नामक भक्त ने 4.20 करोड़ रुपये का भेंट दिया।
भक्त ने सोमवार को तिरुमाला में टीटीडी अधिकारियों को राशि का चेक सौंपा। इतना ही नहीं 2.40 करोड़ रुपये और भेंट करने पर भी सहमति जताई। SVBC प्रबंधन ने भेंट की इस रकम से नये कैमरे खरीदने का फैसला लिया है।
इस साल मार्च में मुंबई के व्यापारी संजय सिंह ने भगवान बालाजी को 300 करोड़ रुपये भेंट देने की घोषणा की। संजय सिंह ने 300 करोड़ रुपये की लागत से मुफ्त में 300 बेड का अस्पताल बनाने के लिए टीटीडी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इसी तरह तमिलनाडु के गुरु कुमार श्रीवास्तव ने भगवान बालाजी को 23 करोड़ रुपये का भेंट दिया।
आपको बता दें कि दुनिया भर से भक्त भगवान बालाजी के दर्शन करने आते है और बड़े पैमाने पर भेंट देते हैं। यह परंपरा उस समय के राजाओं और सम्राटों के समय से चली आ रही है। मैसूर के महाराजा ने भगवान बालाजी के प्रति अटूट भक्ति के चलते बड़े पैमाने पर भेंट दिया था। इसके चलते महाराजा के जन्मदिन पर तिरुमाला में वार्षिक पल्लवोत्सवम आयोजित करने की परंपरा चली आ रही है। मैसूर के महाराजा ने मूलवीराट, स्वामी और माता के उत्सवों के लिए प्लैटिनम, सोना, हीरे, माणिक जैसे कीमती गहने भेंट किये।