हैदराबाद : हुजूराबाद उपचुनाव में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के फील्ड सहायक कर्मी टीआरएस को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गये हैं। टीआरएस सरकार के रवैये से खिलाफ कमर कस ली हैं।
सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुदिगोंडा श्यामलय्या ने हुजूराबाद नगर पालिका के कोत्तापल्ली में पत्रकारों से कहा कि एक हजार क्षेत्रीय सहायकों के जरिए हुजूराबाद उपचुनाव में नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसके तहत फील्ड सहायक सोमवार से चरणबद्ध तरीके से अपना नामांकन जमा करेंगे। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
श्यामलय्या ने आगे बताया कि तेलंगाना में 7,651 फील्ड असिस्टेंट हैं। इनमें से 3,600 दलित समुदाय के हैं। हम विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा फील्ड सहायकों के खिलाफ की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमें तुरंत काम पर वापस नहीं लिया गया तो टीआरएस के उम्मीदवार के हार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।