हैदराबाद : हाल ही में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के मंत्री, विधायक और नेता विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में रह रहे हैं। इसी क्रम में घनपुर टीआरएस के विधायक और पूर्व मंत्री ताटिकोंडा राजय्या ने सीधे मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ ही विवादास्पद टिप्पणी की हैं। विधायक राजय्या की विवादास्पद टिप्पणी तेलंगाना में जंगल में लगी आग तरह फैल चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक राजय्या रविवार को घनपुर में बतुकम्मा साड़ी वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री केसीआर नई साड़ी खरीदकर देकर मां और बाप, सास और ससुर और महिलाओं का पति भी हो रहा है।”
यह टिप्पणी सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग चौंक गये। इस समय पूरे तेलंगाना राजय्या के बयान की निंदा की जा रही है। तेलंगाना की महिलाएं विधायक के बयान पर आग बबूला हो रही है।