हैदराबाद: मुस्लिम कानून के मुताबिक तलाक दिये बिना दूसरी शादी करने वाली पत्नी के खिलाफ पहले पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पति ने पुलिस से शिकायत की कि ससुराल वालों ने उसे कई तरह से प्रताड़ित किया और कई बार मारपीट भी की। शिकायत में उसने यह भी कहा है कि लैंगिग क्षमता को लेकर मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाये जा रहे है। उसके पास यौन क्षमता का प्रमाणपत्र है। यह मामला जुबली हिल्स थाने की है।
जुबली हिल्स पुलिस के मुताबिक, फर्स्ट लांसर इलाके की रहने वाले मुहम्मद सुल्तान और रुबीना बेगम की शादी 2013 में हुई थी। उनकी शादी बड़ों की मौजूदगी में की गई थी। हालांकि दोनों के बीच मनमुटाव के चलते रुबीना बेगम अपने पति से दूर रह रही है। इसी क्रम में रुबीना ने 2017 में मुबीनुद्दीन नामक शख्स के साथ दूसरी बार शादी कर ली। उनके अब दो बच्चे हैं।
हालांकि पहले पति मोहम्मद सुल्तान ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि रुबीना ने मुस्लिम कानून का उल्लंघन कर खुला (तलाक) दिए बिना दूसरी शादी कर ली है। इतना ही नहीं उसे प्रताड़ित भी किया गया है। सुल्तान ने कहा कि वे झूठा प्रचार भी कर रहे हैं लैंगिक क्षमता नहीं है। उसने शिकायत में यह भी कहा है कि उसके पास लैंगिग यौन क्षमता का प्रमाणपत्र भी है।
सुल्तान ने शिकायत में यह भी कहा कि उसकी पत्नी रुबीना, उसकी मां और भाई ने मिलकर कई बार मारपीट की। उसने कहा कि ससुराल वालों से उसकी जान को खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।