अमरावती : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। इसके चलते आग की भंयकर ज्वाला काफी देर तक उठती रही है। एचपीसीएल के आसपास घना धुंआ फैल गया।
आग लगने के कारण स्थानीय लोग दहशत में हैं। दुर्घटना के समय एचपीसीएल के अंदर लगभग 100 कर्मचारी थे। एहतियात के तौर पर आसपास के लोगों को निकाला गया है।
बताया गया है कि हादसा रिफाइनरी की पुरानी यूनिट के टर्मिनल-3 के पास हुआ है। खतरे के संकेत के तौर पर तीन बार सायरन बजाया गया। इसके चलते कर्मचारी बाहर निकाल आ गये। एचपीसीएल में तीन यूनिट हैं। हादसा तीसरी यूनिट में हुआ है। यह बहुत ही संवेदनीश विभाग है। यहां पर बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रखे जाते हैं। इस यूनिट में दमकलकर्मी लगातार अलर्ट रहते हैं।
दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। आधुनिक तकनीक की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग पर पूरी तरह से बुझा दिया गया है।
हादसा के कारणों का पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि कभी-कभी युनिट में रखे गये कार्बन पदार्थों में विस्फोट होना आम बात है। मगर यह दुर्घटना बहुत बड़ी रही है। अप्रैल 2019 में एमएस ब्लॉक के सीसीआर यूनिट में हुए अग्नि दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई थी।