हैदराबाद : ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद ने रविवार को कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक की। जिसमें 17 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन करने का फ़ैसला लिया गया। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने मीडिया को बताया कि समाज के अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें सहसचिव पंकज कुमार सीए, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह, महिला अध्यक्ष उषा शर्मा, कॉरोस्पांडेंट रंजीत कुमार शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह, मोहन सिंह, पंकज कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष सुधा राय, आर एस शर्मा, डॉ आशा मिश्रा, गीतू शर्मा, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित हुए।
रंग उमंग और हर्ष उल्लास का त्योहार होली ब्रह्मर्षियों के लिए विशेष त्योहार रहा है और इस त्योहार का आयोजन ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद अपने भाई बंधुओं के लिए गत 25 वर्षों से हैदराबाद में करता आ रहा है। अतः सर्वसम्मति से इस वर्ष होली मिलन समारोह मनाने का फ़ैसला समरग्रीन रिसॉर्ट्स कोमपल्ली में दिन भर के सैर के साथ मनाने का फ़ैसला लिया गया। चूँकि यह वर्ष ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद का 25 वाँ वर्ष है अतः सदस्य गण इस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए अति उत्साहित और उत्सुक नजर आये।
पूर्व अध्यक्ष गोविंद जी राय के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शहरद्व्य के ब्रह्मर्षियों को इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। मोहन सिंह और सुनील सिंह ने रिसॉर्ट से संबंधित व्यवस्था की ज़िम्मेदारी ली। पंकज कुमार सीए, मानवेंद्र मिश्रा एवं प्रेमशंकर सिंह ने सदस्यों के लिए इस विशेष अवसर पर विशेष उपहार का दायित्व सम्भाला। प्रियंका सिंह आमंत्रण पत्र बनायेंगी और उपाध्यक्ष अनीता राय, प्रगति सिंह, स्वप्निल राय आदि महिला सदस्यों को खेल कूद एवं मनोरंजक कार्यक्रम के आयोजन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
अवसर पर रिसॉर्ट में प्रातः 9:30 बजे से जलपान, भोजन एवं शाम की चाय नाश्ता का प्रबंध रहेगा। ब्रह्मर्षि गण पूरे रिसॉर्ट की सुविधा का भरपूर आनंद उठायें इस बात का ध्यान रखा जाएगा। अध्यक्ष महोदय ने साग्रह अपील की कि समाज के सभी सदस्य अपने संपूर्ण परिवार के साथ होली मिलन समारोह के इस विशेष कार्यक्रम में पधारें और इस आयोजन का आनंद लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएँ।