हैदराबाद: मैढ़ स्वर्णकार समाज तेलंगाना के तत्वावधान में होली महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन गुलजार हौज स्थित मदन भवन में बड़े ही आनंद उत्साह से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात होली के गीत फागुन उत्सव के गीत और फूलों की होली महोत्सव में बड़े ही आनंद उत्साह के साथ समाज के सभी बंधुओ एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

समाज के अध्यक्ष महेंद्र कड़ेल द्वारा समाज के किसी भी घर में पुत्री होने पर 11,000 की एफ डी करने की घोषणा की और कुछ बैंक के चेक का भी वितरण किया। इस कार्य को समाज के सभी बंधुओ ने सराहना की और सभी ने इस घोषणा का स्वागत किया। द्वितीय सत्र में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कवियों ने अपनी गजल गीत कविताएं हास्य व्यंग्य की रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस कवि सम्मेलन का सफल संचालन जाने-माने विशिष्ट कवि पुरुषोत्तम कड़ेल ने किया और श्रोताओं का पदाधिकारियों का मन जीत लिया। सभी कवियों का सम्मान शॉल एवं मोती माला से किया गया और सभी ने कवि गणों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस कवि सम्मेलन में कवि शिवकुमार तिवारी कोहिर, दीपक वाल्मीकि, सीताराम माने, कवियत्री शिल्पी भटनागर, मोहिनी गुप्ता, डॉ अर्चना पांडेय, सविता सोनी आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र जालू, कैलाश धुपड़ कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था की।
यह भी पढ़ें-
इस होली मिलन महोत्सव में समाज के अध्यक्ष महेंद्र कुमार कड़ेल, महामंत्री राकेश सुगंध के अलावा श्रीराम सुनालिया, गौरी शंकर भामा, राजेश खिपल, कमलजी कड़ेल, राजकुमार खलबलिया, अशोक मांडन, नारायणजी कड़ेल (लातूर) शांतिलाल मिरंडिया, देवकी नंदन राजोरिया, मनमोहन सनकत्, अशोक डांवर् ट्विनकल् कडेल, संजय मायच्, मनोज मायच् के साथ-साथ बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महिला मंडल की ओर से पुष्पा सुनालिया, भूतपूर्व पार्षद रेणु सोनी, कविता कड़ेल, कोमल कुकरा के साथ कार्यकर्ता के रूप में बहुत सी महिलाएं उपस्थित थी। संयोजक कैलाश धुपड़ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।