हैदराबाद : रसायन और उर्वरक मंत्रालय हिंदी सलाहकार समिति की बैठक हाल ही में जकरैंडा हॉल-I (इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड नई दिल्ली) में हुई। बैठक में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्यों का स्वागत और परिचय डी पी मिश्रा ने किया। डॉ मनसुख मंडाविया कैबिनेट मंत्री रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने अध्यक्षीय संबोधन दिया। इस दौरान मंत्रालय के नियंत्रणाधीन उपक्रमों को राजभाषा शील्ड/प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। हिंदी सलाहकार समिति की पिछली बैठक के कार्यवृत्त का अवलोकन एवं पुष्टि की गई है।
रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग तथा इसके सम्बद्ध कार्यालयों/उपक्रमों में हिंदी के प्रयोग की स्थिति तथा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर अनुपालन रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही औषध विभाग तथा इसके सम्बद्ध कार्यालयों/उपक्रमों में हिंदी के प्रयोग की स्थिति तथा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर अनुपालन रिपोर्ट पर विचार-विमर्श भी किया गया।
उर्वरक विभाग तथा इसके सम्बद्ध कार्यालयों/उपक्रमों में हिंदी के प्रयोग की स्थिति तथा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर अनुपालन रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर विचार किया गया। बैठक में हिंदी सलाहकार समिति के मानद सदस्यों ने भी विचार व्यक्त किये। सदस्य सचिव डीपी मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन बैठक समाप्त हुई।
इस अवसर पर डॉ मनसुख मंडाविया कैबिनेट मंत्री, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, माननीय भगवान खुबा राज्य मंत्री रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद ठाकुर तथा दो राज्य सभा सांसद की मंचासीन उपस्थिति में हिंदी सलाहकार समिति के मानद सदस्य डॉ अहिल्या मिश्र, डॉ ओझा (राजस्थान), डॉ जोशी (अहमदाबाद), डॉ योगेश्वर दुबे (मुंबई) एवं डॉ शुक्ला (उ. प्र.) के साथ विभिन्न विभागों के मुख्य एवं संयुक्त सचिव तथा मंत्रालय से सम्बद्ध विभिन्न भागों के निदेशकों ने भाग लिया।
राजभाषा अधिकारी तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के मंत्री के सलाहकार डॉ डी पी मिश्रा ने कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया। डॉ अर्पणा शर्मा प्रधान सचिव रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का इस आयोजन में महत्ती योगदान रहा। श्री वर्मा संयुक्त सचिव विभाग के धन्यवाद से बैठक सम्पन्न हुई। डॉ अहिल्या मिश्र ने पुष्पक सहित्यिकी की नवीनतम अंक की प्रति भी माननिय मंत्री डॉ मंडाविया एवं अन्य मंचासीन अतिथियों को भेंट की।