गुंटूर/हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस ने एपी-तेलंगाना सीमा पर नये प्रतिबंध लगाए हैं। तेलंगाना पुलिस एपी एंबुलेंस को सीमा पर रोक रही है। पुलिस का कहना है कि तेलंगाना में जाने के लिए अस्पताल की अनिमति अनिवार्य हैं। तेलंगाना जाने वाले कोविड मरीजों पर सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं। तेलंगाना के अस्पताल में बिस्तर की पुष्टि और अस्पताल की अनुमति रहने पर ही एम्बुलेंस को जाने अनुमति दी जा रही है। सामान्य यात्रियों को बिना किसी रोक टोक के अनुमति दे रहे हैं।
गुंटूर पुलिस अलर्ट
इसके चलते गुंटूर (एपी) पुलिस अलर्ट हो गई है। एपी पुलिस का कहना है कि आंध्र प्रदेश के कुछ लोग अस्वस्थता के चलते इलाज के लिए तेलंगाना जाकर वहां के अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। मगर कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते तेलंगाना सरकार ने निजी एंबुलेंस में आने वाले मरीजों के लिए कुछ शर्तो के साथ अनुमति दे रही है।
अनुमति के बाद ही तेलंगाना में जाये
पुलिस ने कहा कि तेलंगाना के अस्पतालों में इलाज के लिए निजी एंबुलेंस में जाने वालों को तेलंगाना सरकार की पूर्व अनुमति लेनी चाहिए। गुंटूर जिले के लोगों को पहले ही अनुमित लेनी चाहिए कि रोगी का इलाज करने के लिए अस्पताल में बिस्तर तैयार है। पुलिस ने अनुमति लेने के बाद ही उपचार के लिए निजी एंबुलेंस में तेलंगाना जाने की सलाह दी है।
पुल्लुर टोल प्लाजा के पास प्रतिबंध
तेलंगाना की सीमा पर स्थित जोगुलम्बा गद्वाला जिले के लमपुर पुल्लुर टोल प्लाजा के पास प्रतिबंध लगाए गए। सीमा पर दूसरे राज्यों के एंबुलेंस को तेलंगाना पुलिस रोक रही है। तेलंगाना में ऑक्सीजन और बेड की कमी के कारण अन्य राज्यों से आने वाले रोगियों को प्रवेश नहीं दे रहे हैं।