हैदराबाद : CSM9TV चैनल के 15 साल पूरे होने के संदर्भ में एक भव्य कार्यक्रम का ऐलान किया गया है। चैनल के प्रबंध-निदेशक सत्यनाराण जाधव और बजरंग सेना के तेलंगाना अध्यक्ष एन आर लक्ष्मण राव ने शुक्रवार को कार्यालय में संयुक्त रूप से कार्यक्रम को लेकर मीडिया को संबोधित किया।
दोनों ने मीडियो को बताया कि CSM9TV चैनल के 15 साल पूरे हो गये है। इसके अलावा नया यूनिक प्लैनेट OTT प्लेटफॉर्म लॉन्चिंग है। इसके चलते भव्य कार्यक्रम मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आदर्शनगर स्थित भास्करा सभागार में आगामी 9 मार्च को शाम 4 बजे मनाया जाएगा।
इसी क्रम में हर साल की तरह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, तेलंगाना के मंत्री, नेता, फिल्मी हस्ती, महिला खिलाड़ी, महिला नेता, महिला अधिकारी और अनेक गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे और महिला दिवस को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभावान महिलाओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
Also Read-
साथ ही इस दौरान सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का लोगों से आह्वान किया है। गौरतलब है कि टेलीवी9 चेतना ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड हर साल महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें सम्मान देने के लिए आयोजित करते आ रहा है।