हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। तीन मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद हरमन एंड कंपनी का हौसले बुलंद है। भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को 34 रन से जीता था। अब उसके पास श्रृंखला अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। इतना ही नहीं बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले जीत की लय बरकरार रखने का मौका भी है।
भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा मैच शनिवार को दाम्बुला के रंगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैच की सीरीज का दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। भारत में यह सीरीज टेलिविजन पर टेलिकास्ट नहीं हो रही है। फैनकोड एप पर इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके अलावा श्रीलंका में Dialog 1 channel सीरीज का सीधा प्रसारण कर रहा है। श्रीलंका क्रिकेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।
गुरुवार को भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 138 रन ही बना पाई थी। लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव की अगुआई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से वह जीत दर्ज करने में सफल रही। अब भारतीय महिला टीम के पास श्रृंखला अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। (एजेंसियां)