प्यार के नाम पर टीआएर के नेता ने दिया धोखा, सुसाइड नोट लिखकर युवति ने लगा ली फांसी

हैदराहबाद: टीआरएस के नेता और युवा मंडल के महासचिव कोंडा लिंगमल्लू ने प्रेम के नाम पर एक युवती को धोखा दिया। इसके चलते युवती ने लिंगमल्लू को उसके साथ प्रेम के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए सुसाईड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के दंतालपल्ली मंडल के पेद्दामुप्पारम गांव की रहने वाली लावण्या (नाम बदला गया) ने मंगलवार शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के लिए टीआरएस पार्टी के युवा मंडल के महासचिव कोंडा लिंगमल्लू जिम्मेदार है।

लावण्या ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने प्रेम के बाद शादी करने का आश्वासन दिया। मगर शादी करने की बात आई तो उसने इंकार किया। पीड़िता के परिजन शव लेकर लिंगमल्लू के घर के सामने धरने पर बैठ गये। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की पूरी जानकारी सामने आते ही मीडिया को दी जाएगी।

इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि नाई ब्राह्मण जाति की लावण्या और यादव जाति के लिंगमल्लू के बीच कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में लावण्या ने राजमल्लू से शादी करने पर दबाव डाला। मगर उसने शादी करने से इंकार किया है।

कुछ बुजुर्गों के सामने उसने यही बात कही। राजमल्लू की ओर से युवती को कुछ रकम देने की पेशकश की गई। मगर पीड़िता के परिवार के लोगों ने रकम लेने से इंकार कर दिया। तब से गंभीर मानसिक तनाव में जी रही लावण्या ने मंगलवार शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X