हैदराबाद : पेरिस ओलंपिक 2024 की ऐतिहासिक प्रस्तुति के तुरंत बाद जियोसिनेमा ने बुधवार को घोषणा की कि वह 28 अगस्त से 8 सितंबर तक फ्रांस की राजधानी में होने वाले पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का लाइव-स्ट्रीम करेगा। जियोसिनेमा और स्पोर्ट्स18 टीवी नेटवर्क पर इवेंट के लाइव कवरेज के अलावा 12 दिवसीय इवेंट के दैनिक हाइलाइट्स भी चलाए जाएंगे। जियोसिनेमा पेरिस 2024 पैरालंपिक गेम्स के लिए दो समवर्ती फीड्स में सर्वश्रेष्ठ एक्शन पेश करेगा, जिससे दर्शकों को इस प्रमुख इवेंट की व्यापक प्रस्तुति मिलेगी।
वायाकॉम18 द्वारा भारत में अब तक की सबसे व्यापक ओलंपिक प्रस्तुति की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद हुई है, जिसमें 1,500 करोड़ मिनट से अधिक का अभूतपूर्व वॉच-टाइम और सभी प्लेटफार्मों पर 17 करोड़ से अधिक दर्शक शामिल हुए। वायाकॉम18 स्पोर्ट्स के मार्केटिंग प्रमुख दमयंत सिंह ने कहा कि “पैरालंपिक खेलों की प्रस्तुति के साथ ओलंपिक आंदोलन की भावना को आगे बढ़ाने और जश्न मनाने की हमारी प्रतिबद्धता जारी है। भारत में पैरालंपिक आंदोलन हमारे एथलीटों की पदक जीतने वाली उपलब्धियों के साथ प्रमुखता में बढ़ गया है।”
संबंधित खबर-
दमयंत सिंह ने आगे कहा, “हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैरा-एथलीटों की प्रेरक कहानियों को एक बेहतर और आकर्षक देखने के अनुभव के साथ प्रस्तुत करने की खुशी है।” 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। दर्शक JioCinema (iOS और Android) डाउनलोड करके भी अपने पसंदीदा खेल देखना जारी रख सकते हैं। (एजेंसियां)