हैदराबाद : स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच द्वारा (आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, कंदास्वामी लेन, हनुमान टेकडी, सुलतान बाजार में) सोमवार को डॉ अनन्त काबरा जी, प्रो. चंद्रदेव कवडे जी, श्री सुरेश पुरी जी और श्री शेक गैबुवली जी का सम्मान कार्यक्रम अयोजित किया गया।
आयोजकों ने बताया कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने हिन्दी सलाहकार समिति में प्रो चंद्रदेव कवडे जी (अध्यक्ष, हिन्दी प्रचार सभा, हैदराबाद) और डॉ अनन्त काबरा जी (दक्षिण भारत के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं साहित्यकार) को मनोनित किया है। इस अवसर पर श्री शेक गैबुवली जी, नव निर्वाचित प्रधान मंत्री, हिन्दी प्रचार सभा, हैदराबाद और श्री सुरेश पुरी जी, परीक्षा मंत्री, हिन्दी प्रचार सभा, हैदराबाद का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डॉ चन्द्रदेव कवडे जी ने कहा कि मुझे आर्य कन्या विद्यालय के प्रांगण में आर्य जगत महानुभावों के बीच उपस्थित होकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मुझे व मेरे को श्री श्रुतिकान्त भारती जी के नाना जी स्व भाई बंसीलाल जी ने गुरूकुल कांगड़ी में पढाई हेतु भेजा। गुरूकुल में आर्य विचार धारा से गजब का आत्मविश्वास और साहस प्राप्त होता है।
डॉ सुरेश पुरी जी ने अपने उद्गार में कहा कि मुझे आठवी कक्षा से लेकर पीयुसी तक श्रुतिकान्त भारती जी के मामा श्री सदाविजय आर्य जी ने मेरी फीस व लातूर आर्य समाज में रहने की व्यवस्था की और पढाया। पत्रिकारिता के प्रोफेसर के रूप में अनेक छात्राओं को औरंगाबाद मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में पढाया। छात्रों के प्रिय प्राध्यापक होने से सभी पुराने छात्राओं ने मिलकर उनके नाम से तीन लाख रुपए देय प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप प्रारम्भ किया है। सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया व बधाई दी।
श्री गैबुवली जी हिन्दी प्रचार सभा हैदराबाद ने बताया कि भूषण विद्वान की परिक्षायें कि मान्यता सरकार ने रद्द की है, सरकार से निवेदन करते हुए परीक्षाओं की मान्यता प्रदान करने का आग्रह किया, जिससे हिन्दी का विस्तार व अध्यापकों को लाभ मिले। डॉ. अनन्त काबरा जी के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी 91 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।
उन्होंने हिन्दी की व्यथा गथा पर अपनी चिन्ता जताया और इसके लिए कुछ करना आवश्यक है बताया। इस सम्मान समारोह के लिए प्रेरणा स्रोत डॉ काबरा जी ही हैं, जिनके द्वारा नव नियुक्त हिन्दी सलाहकार समिति के गढ़न की जानकारी भक्त राम को मिली और इतने अल्प समय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
गंगाराम स्मारक मंच के परामर्शदाता डॉ विद्याधर जी, डॉ प्रताप रुद्र जी, डॉ धर्मतेजा जी, श्री प्रेमचंद्र मनोत जी, श्री रणधीर सिंह जी, श्रीमती विभा भारती जी, श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव जी, श्री कृष्ण कुमार गुप्ता जी, श्री अनिल कुमार कौशिक आदि ने भाग लिया। श्री प्रदीप जाजू जी, मंच के कोषाध्यक्ष ने बैठक सफल बनाने में बहुत अधिक परिश्रम किया।
श्री श्रुतिकांत भारती जी, मंत्री, गंगाराम स्मारक मंच ने बैठक का सफल संचालन किया। श्री भक्त राम जी चैयरमैन ने सभी को बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया, इतने अल्प समय में सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।