हैदराबाद : 15 जुलाई 18 से अधिक आयु वाले लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार के इस फैसला की जानकारी दी। देश में कोरोना के मामले बढ़ते देख सरकार ने यह फैसला लिया है।
अब तक 18 से 59 आयु वालों को निजी अस्पतालों में पैसे भुगतान करके बूस्टर डोज का सरकार ने फैसला लिया था। मगर लोगों की ओर से संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। इसी बीच देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके चलते भारत सरकार ने 18 से अधिक आयु वाले लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया।